स्थल से छापेमारी दौरान पुलिस ने एक देशी राइफल सहित एक जिंदा कारतूस किया बरामद
स्थल से एक ट्रक ,एक पिकअप ,एक बाइक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस की छापेमारी दौरान मामलें में संलिप्त लगभग 5 से 7 अभियुक्त फरार
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । नासरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बलियां कोठी स्थित बाबा राईस मील में नासरीगंज पुलिस एवं एक्साइज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में स्प्रिट एवं शराब को किया बरामद । स्थल से छापेमारी दौरान पुलिस ने एक देशी राइफल सहित एक जिंदा कारतूस किया बरामद । स्थल से स्प्रिट लदे एक ट्रक ,एक पिकअप ,एक बाइक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार । पुलिस की छापेमारी दौरान मामलें में संलिप्त लगभग 5 से 7 अभियुक्त फरार । इस संबंध में जानकारी देते हुए नासरीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर एक्साइज विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर बाबा राईस मील से 2800 लीटर स्प्रिट ,578 लीटर क्रेजी रोमियों व्हिस्की , 50 लीटर ठनाका ब्रांड का देशी शराब सहित शराब बनाने का सभी उपकरण एवं स्थल से स्प्रिट लदे एक ट्रक ,एक पिकअप ,एक बाइक ,एक देशी रायफल सहित 08 एमएम का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि मील का मुंशी मकराईन (डिहरी) निवासी सोनू कुमार को स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामलें में संलिप्त मील मालिक सहित लगभग 5 से 7 अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से भागने में सफल हुए । उन्होंने बताया कि मामलें में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है । साथ ही मामलें में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि मील को सील कर दिया गया है । मौके पर एक्साइज विभाग के अधिकारी नितिन कुमार एवं राकेश कुमार , थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह , एसआई नीरज कुमार , एएसआई सुनील कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।
