रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2021 : सासाराम। वैश्विक महामारी काल में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण राज्य भर में हो रही एंबुलेंस की किल्लत को दूर करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एंबुलेंस खरीद में दो लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की है। जिसके आलोक में आवेदकों से जिले में आवेदन लिए जा रहे हैं।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल्लाह ने बताया कि जिले के 19 प्रखंडों के लिए कुल 38 एंबुलेंस की खरीद की जाएगी। जिस पर राज्य सरकार की तरफ से खरीदारों को दो लाख रुपए का अनुदान राशि दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस खरीद के लिए आवेदक अपने संबंधित प्रखंड कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। जिसके पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी आवेदनों की जांच कर उसे संबंधित अनुमंडल कार्यालय में भेजेंगे। जहां प्राप्त सभी आवेदनों की स्क्रूटनी कर अनुमंडल पदाधिकारी अनुदान राशि हेतु स्वीकृति प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 38 एंबुलेंस की खरीद से जिले के सभी 19 प्रखंडों में दो-दो एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी। जिसका फायदा जिले के मरीजों को मिल पाएगा तथा कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई को भी गति मिलेगी।

