रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । बिहार विधान परिषद के उप सचिव शंभू शरण तिवारी का कोरोना वायरस का संक्रमण से निधन हो गया। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके अकस्मात निधन से गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।

श्री सिंह ने कहा कि शंभू शरण तिवारी रोहतास जिले के मनियारी गांव के रहने वाले थे। वह बहुत ही मृदुभाषी, मिलनसार एवं नियमित कार्य कुशल छवि के व्यक्ति थे। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। ईश्वर उनके परिवार को इस हृदय विदारक घटना पर सहन शक्ति एवं धैर्य प्रदान करें। सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि इस कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें तथा कोविड-19 से बचाव के लिए जो भी उपाय बताए गए हैं उसे अक्षरसः पालन करें। कभी भी बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकले बाजार या कहीं भी भीड़ भाड़ से परहेज करें। हमेशा सोशल डिस्टेंस का हर जगह पालन हर हाल में करें। जो मानव जीवन को बचा सके। आप सभी से मैं पुनः एक बार आग्रह करता हूं आप सचेत एवं सावधान रहें। घर पर रहे, सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network