रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 मई 2021 : कैमूर : जिले के उप विकास आयुक्त द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन को गति देने हेतु कुल 28 टीकाकरण रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
टीकाकरण रथ द्वारा प्रखंड वार 45+ आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन हेतु पंचायत वार रोस्टर के अनुरूप सभी गांव में जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. इस मौके पर उप विकास आयुक्त द्वारा आम सभी जनों से अपील की गई कि अफवाहों पर विश्वास न करते हुए टीकाकरण अवश्य करवाएं.इस मौके पर सिविल सर्जन, डीपीआरओ, डीपीएम स्वास्थ, डैम स्वास्थ्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
