नगर परिषद के सभागार में बुलाई गई बैठक |
बिक्रमगंज (रोहतास)। बिक्रमगंज नगर परिषद के उप सभापति का रिक्त पद के लिए चुनाव बुधवार को होगा । निर्वाची पदाधिकारी सह बिक्रमगंज के एसडीएम विजयंत ने बताया कि इसके लिए सभी वार्ड पार्षदों को सूचना भेज दी गई है । निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 16 दिसंबर को 11 बजे का समय निर्धारित है । निर्धारित समय के 1 घंटे के भीतर बैठक में नहीं आने वाले पार्षदों को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी । सूचना में नगर परिषद के सभागार में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की बात कही गयी है।
बता दें कि 25 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना की तैयारी से पूर्व ही उप मुख्य पार्षद गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । उसी समय से यह पद रिक्त है। उप मुख्य पार्षद का पद अनारक्षित है । हालांकि अभी तक इस पद के लिए परविंदर सिंह उर्फ मंटू सिंह का एकमात्र नाम ही खुले तौर पर सामने आया है। यदि कोई अन्य दावेदार नहीं हुए तो ये निर्विरोध चुनाव जीत सकते हैं। यदि एक से अधिक दावेदार हुए तो चुनाव करानी होगी ।
