छह साल के बाद दोनों ने 45 मिनट साथ वक्त गुजारा। अचानक हुई इस मुलाकात पर सभी की नजरें टिक गईं। मुलाकात खत्म हुई तो अखिलेश ने चाचा के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया।
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 दिसंबर 2021 : उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के आसन्न चुनाव के लिए चाचा-भतीजा में बन गयी बात। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादवइस बार मिलकरलडेंगे चुनाव। अखिलेश ने गुरुवार को चाचा शिवपाल यादव से मिलने के लिए लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचे थे।मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि प्रसपा और सपा विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी। हालांकि शिवपाल को सपा कितने टिकट देगी यह तय नहीं हो पाया है।कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल समर्थकों को 15 टिकट दिए जाएंगे।


