रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 जून 2021 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी थाना क्षेत्र के पाली रोड से बेखौफ बाइक सवार उच्चको ने एक एल आई सी एजेंट के बाईक की डिक्की में रखे दो लाख रुपए उड़ा लिए और फरार हो गए ।इस दौरान बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । घटना के बारे में बताया जाता है कि दरिहट इलाके के धरहरा के रहने वाले एलआईसी एजेंट राजकिशोर स्टेट बैंक से एक लाख सत्तर हजार रुपए निकाल अपने बाइक की डिक्की में रख कर पाली रोड स्थित रिमझिम होटल पहुंचे । इस दौरान अपना पैन कार्ड बनवाने को लेकर पहले तल्ले पर स्थित एक दुकान में चले गए ।
इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर बाइक सवार दो उच्चको ने उनकी बाईक की डिक्की का लॉक तोड़कर रुपए निकाल लिए और फरार हो गए पीड़ित राजकिशोर ने बताया कि पहले से उनके पास का पैसा मिलाकर कुल दो लाख रुपये थे जिसे बदमाशों ने बाईक की डिक्की तोड कर उड़ा लिया । पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।
