रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जून 2021 : डेहरी ऑन सोन । पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न उग्रवादी कांडों में फरार वारंटी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने पत्रकारों को अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि नक्सलियों द्वारा 5 जून से 11 जून तक जन पितुरी सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सासाराम नगर थाना क्षेत्र के प्रखंड सासाराम में सूचित स्थान पर सहायक समादेष्टा एसएसबी थानाध्यक्ष नोहटा ने पुलिस बल के साथ छापामारी की। जिस में नक्सली निवास सिंह उर्फ संजीव ग्राम कुसुडीह थाना सासाराम नगर दरिगांव गांव को गिरफ्तार कर लिया गया ।उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सली पर नौहट्टा थाना कांड संख्या 20/ 2011 दिनांक 17 – 4- 2011 में विभिन्न धाराओं सहित सीएलए एक्ट दर्ज है। यह उस क्षेत्र का दहशत बना हुआ था। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारियों बलों को पुरस्कृत किया जाएगा ।पत्रकार वार्ता में सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार,ए एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौजूद थे।
