रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । नगर के कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को पीडीएस दुकानदारों को ई पॉश मशीन का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र राय के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के 16 नये डीलर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये । प्रशिक्षक शिवमंगल कुमार ने बताया कि उपभोक्ता को अंगूठे के निशान से डीलर के पास से राशन का उठाव करेंगे । डीलर राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं के परिवार के किसी भी सदस्य जिनका आधार लिंक हो । ई पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन का उठाव करा सकता है । जिनका अंगूठा लिंक नहीं है वैसे कार्डधारी राशन से वंचित रहेंगे । न्यू पीडीएस संघ के अनुमंडलीय अध्यक्ष शंभूनाथ पासवान ने बताया कि यह प्रशिक्षण हम लोगों के लिए बहुत ही जरूरी था। प्रशिक्षण में डीलर मनोज कुमार, चांदनी कुमारी, खुशबु कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, पिन्टू कुमार, कृष्णा कुमार, वैजयंति देवी, सबिता कुमारी, रजिया सुलतान, जामवंत पासवान, सजीव रंजन, चित्रलेखा कुमारी, वीणा सिंह, सुनिल कुमार सहित कुल 16 लोग उपस्थित थे।
