रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) काराकाट : प्रखंड के ई किसान भवन में रबी फसल के बीजों के वितरण पर समीक्षात्मक बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि प्रबंधक अजीत सिंह ने किया । नोडल पदाधिकारी सह कृषि समन्वयक मनोज कुमार ने कृषि के विकास व किसानों के रबी फसल के बीजों के वितरण करने पर चर्चा किया । आत्मा द्वारा आयोजित योजना किसान पुरस्कार, कृषि हितकारी समूह, कौशल विकास प्रशिक्षण तथा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे कृषि पंजीकरण, पराली प्रबंधन, बागवानी, उर्वरक का समुचित उपयोग,किसान पाठशाला, किसान गोष्ठी पर चर्चा किया गया । किसान चौपाल में सहायक तकनीकी प्रबंधक अजीत सिंह ने किसानों को किसान पुरस्कार, कौशल प्रशिक्षण, किसान पाठशाला, कृषक हितकारी समूह, महिला खाद्य सुरक्षा समूह के बारे में चर्चा की गई । किसानों को रबी फसल की बुआई के समय उपयोग की जाने वाली उर्वरक पर चर्चा की गई । समीक्षा बैठक में कृषि समन्वयक संजीव कुमार लाल, सुदर्शन सिंह, अरुण कुमार, ककलेश कुमार, मो मेराज आलम, किसान सलाहकार जैनेन्द्र सिंह, प्रकाश कुमार, रण विजय कुमार, रवि शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, मो असगर अली, कुमारी गीता, प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, मृत्युंजय कुंजर , रवि, सहायक तकनीकी प्रबंधक कुमारी पूर्णिमा पासवान मौजूद थी ।
