रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जुलाई 2021 : डेहरी ऑन सोन । कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर हथियार है। इसलिए रेलकर्मियों के साथ साथ देश के हर एक नागरिक का फर्ज बनता है कि कोरोना का वैक्सीन अवश्य लें। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उक्त बातें आज डेहरी आन सोन स्टेशन पर रेलवे से एक मात्र मान्यता प्राप्त रेल संग़ठन ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन के डेहरी शाखा द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुए स्टेशन अधीक्षक राजीव कमल कही। वहीं ईसीआरकेयू के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पासवान एवं सचिव एस पी सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन रेलकर्मियों के लिए कवच का काम करेगा।इसलिए हर रेलकर्मी अपने अपने परिजनों के साथ अवश्य वैक्सीन लेकर खुद को कोरोना महामारी से सुरक्षित करें।


इस दौरान इन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार रेलकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार करतीहै। मंहगाई भता 2020 से फ्रीज कर दिया गया है।जिससे रेलकर्मियों में काफी आक्रोश है। तैंतालिस हजार रुपये के बेसिक के उपर वाले रेलकर्मियों को रात्रि भता तथा जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने का एरियर का भुगतान अब तक नहीं होना, इस बात का सबूत है कि केन्द्रीय सरकार की नीयत में खोट है।

रेल प्रशासन भी कर्मचारीयों की ज्वलंत मुद्दे पर उदासीनता दिखाती है। रेल आवासों का मरम्मत के अभाव में काफी जर्जर स्थिति है।किसी का दरवाजे टूटा है तो किसी का छत,तो किसी आवास में शौचालय भी उपलब्ध नहीं है।फिर भी रेलकर्मी सुविधाओं के घोर अभाव में भी अपनी श्रेष्ठ सेवाएं देने में अव्वल रहते हैं। जिसकी बानगी कोरोना काल के दोनों लहरों में देश ने देखा है। इसलिए सरकार रेलकर्मियों के साथ भेदभाव बंद कर सकारात्मक रूख़ अपनाते हुए सभी लंबित मांगे पूरी करें।वरना यूनियन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।


इस जागरूकता अभियान में स्टेशन प्रबंधक मुना रजक,एके सिंहा,संजय मंडल,शमशाद हुसैन,उदय प्रसाद, अविनाश आर्यन,अमरेश यादव, हेमलता देवी,राम प्रवेश कुमार, नवीन मिश्रा,प्रमोद यादव, अमरेन्द्र सिंह, रवि गुप्ता,जमीदार प्रसाद,धरमू एक्का,धर्मेन्द्र कुमार,अजय कुमार, संजय कुमार,मुश्ताक अंसारी,रितेश कुमार, देवकुमार राम, प्रफूल यादव, नीलम कुमारी, मृदुला कुमारी सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network