रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 मार्च 2021 : डालमियानगर: स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्य गण के द्वारा डेहरी निवासी गोपाल प्रसाद की पुत्री नन्दिनी कुमारी के घर पहुंचकर सम्मानित किया गया ।ज्ञात हो कि नन्दिनी कुमारी ने एस, एससी एमटीएस मे पुरे देश मे 671 वाॅ रैंक प्राप्त कर पुरे जीले का नाम रौशन किया है ,यह उनके अथक परिश्रम और माता पिता के सहयोग का परिणाम है , इस अवसर पर उपस्थित एनडीए के पूर्व प्रत्याशी जदयू नेता रिंकू सोनी ने कहा कि जिले का नाम रोशन करने वाले इस बालिका पर हम सभी पूरे जिले वासी को गर्व है और हम सभी बच्चियों से कहना चाहेंगे कि आज लड़कियां किसी भी मामले में कम नहीं है बस परिवार का साथ और सहयोग समाज का उचित दिशा गुरुजनों का उच्च शिक्षा उचित मार्गदर्शन बच्चियों को मिलता रहे तो वह देश ही क्या पूरे विश्व में नाम रोशन करती रहेंगी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चेंबर ऑफ कॉमर्स के सच्चिदानंद प्रसाद जी सुनील शरद SSVASS के नगर अध्यक्ष संतोष सोनी नगर महामंत्री विक्की सोनी पूर्व वार्ड पार्षद सुरेंद्र सेठ आदि लोग मौजूद थे सभी ने नंदनी को अपना स्नेह और आशीर्वाद के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की,


