रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2021 : सासाराम। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का बारीकी से मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी ने अग्निशमन यंत्रों सहित सुरक्षा संबंधी कई मानकों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय स्थित एक ही परिसर में दो वेयरहाउस हैं। पुराने वेयरहाउस में एम-2 मॉडल के बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जबकि नए वेयरहाउस में एम-3 मॉडल के आधुनिक बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जिसका भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सामान्य निरीक्षण एवं प्रत्येक तीन माह पर ईवीएम वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाता है। उक्त अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, ईवीएम नोडल पदाधिकारी उपेंद्र यादव, आशुतोष सिंह जिलाध्यक्ष एनसीपी, प्रेमबिहारी शुक्ला जिला महासचिव कांग्रेस, कमलेश पासवान जिलाध्यक्ष हम, शमशुल हक अंसारी उपाध्यक्ष राजद, प्रभाकर तिवारी जिला संयोजक बीजेपी सहित कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
