रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2021 : सासाराम। शहर स्थित अनुमंडल कार्यालय सासाराम में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ईद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में स्वास्थ्य विभाग एवं लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिस पर उपस्थित सभी अधिकारियों सहित मोहर्रम कमेटी एवं पूजा कमेटी के सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।

इस दौरान सदर एसडीओ ने बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए विशेष दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर की साफ सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही एवं शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। वहीं शांति समिति के सदस्यों द्वारा भी कई सुझाव व सवाल किए गए जिस पर विस्तार से समीक्षा की गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने कहा की शहर के संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इस दौरान शहर के सभी प्रमुख इलाकों में अधिकारियों व पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया जाएगा तथा उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। साथ हीं सदर एसडीओ एवं एएसपी ने शहरवासियों से प्रेम व भाईचारे के इस पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।

मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी, कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, पीएचईडी के सहायक अभियंता, नगर पूजा समिति के मंत्री राम एकबाल सिंह, मोहर्रम कमेटी के महासचिव अखलाक अहमद, मुन्ना खान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network