रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा के ईओ अमित कुमार ने सोमवार की सुबह में नगर परिषद के वार्ड नंबर 9, 10 , छह में जाकर के सफाई एव विकास के कार्यों का निरीक्षण किया। नगरवासियों से पूछा कि क्या आपके यहां कूड़ा उठाने वाला आता है। क्या प्रतिदिन मोहल्ले में सफाई होती है। वही नल जल की स्थिति को भी देखा कि कई जगहों पर नल जल की पाइप टूटी हुई थी। विकास कामों में भी गुणवत्ता का अभाव देखने को मिला स्थानीय दुकानदारों से कहा कि आप लोग चाय बेचते हैं , पान बेचते हैं या गुटखा बेचते हैं तो एक डब्बा रखें और उसी में उस कचरा को रखें। उसे डस्टबिन में डाल दें। जो सफाई कर्मी उठाकर ले जाएंगे। वार्ड नंबर 10 में बोलबम वीडियो हाउस गली में जाकर के पूछा तो ग्रामीणों ने कहा कि डस्टबिन नहीं मिली है। और सफाई भी नहीं होती है।
इओ ने कहा कि यह ठीक नहीं है ।इस तरीके से कोई कचरा ना फेंके। इसे डस्टबिन में ही डालें और डस्टबिन रखने का निर्देश दिया। वही पानी निकासी की समस्या पर भी चर्चा की मुख्य बाजार के मुख्य नाले पर टूटे हुए सब्जी मंडी में टूटे स्लैब को देखा तो कहा कि यहां पर जल्द ठीक किया जाए। वहीं पर दुकानदारों ने बताया कि रविवार की रात में एक महिला इसमें गिर करके घायल हो गई थी। वार्ड नंबर 6 मछली मंडी में जाकर के देखा। मछली बेचने वाले यहां पर रखें यत्र तत्र ना फेंके। नल जल की स्थिति को देखा। कहा कि वार्ड नंबर 6 में अब तक क्यों नहीं बना नल जल योजना पूरी हुई। वार्ड नंबर 10 में ईंट ब्रीफ के काम को देखा वार्ड सदस्यों ने कहा कि बनने के कुछ समय बाद ही या टूट गया। मिट्टी धंसने के कारण यह स्थिति आ गई।
उपस्थित ग्रामीणों ने कई शिकायतें की सफाई को लेकर कहा कि कूड़ा उठाने वाले नहीं आते हैं तो सफाई कर्मी भी कभी-कभार ही आते हैं। सफाई की स्थिति को देख कर कई निर्देश दिए ।नालो पर कई जगह पर स्लैप टूटे हुए पाए गया। मौके पर उप मुख्य पार्षद गजेंद्र सिंह, कलेक्टर प्रसाद, विजय सेठ, श्याम लाल सिंह ,सतनारायण प्रसाद, अंकुर गगन, सफाई काम देखने वाले एनजीओ के गोलू कुमार,पंकज दुबे, टुन्ना पाण्डेय सहित कई कर्मी मौजूद रहे।
