मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र, तैयारी पूरी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : सासाराम। बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 अंतर्गत जिले के संक्षौली एवं दावथ प्रखंड क्षेत्रों में हुए पहले चरण के मतदान की मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें जिले के दोनों प्रखंड क्षेत्रों के सभी छ पद शामिल हैं। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तकिया बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र बनाए गए हैं जिसके तहत मतगणना स्थल के अंदर एवं बाहर दंडाधिकारीयों सहित सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की गई है। एहतियात के तौर पर शहर के अन्य जगहों पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ साथ सुबह से ही गश्त लगाए जाएंगे। वहीं दोनों प्रखंड क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को भी अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्त लगाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के पूरे परिसर को बांस बल्ले से घेराबंदी की गई है जिसके तहत तीन चरणों में सुरक्षा जांच की जाएगी। प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता को आरओ द्वारा निर्गत किए गए पास पर हीं प्रवेश दिया जाएगा तथा बिना प्रवेश पास के मतगणना स्थल में किसी के भी प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। मतगणना स्थल के मुख्य द्वार पर हीं मतगणना कर्मी, अधिकारी, मीडिया कर्मी सहित अन्य सभी लोगों के निर्गत पास की जांच की जाएगी जिसके पश्चात प्रवेश की अनुमति मिलेगी। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल के पूरे परिसर सहित आसपास के जगहों पर भी सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी तथा मतगणना केंद्र पर मोबाइल के प्रयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा। जिससे सुरक्षा चक्र में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो। डीएम ने बताया कि मतगणना स्थल पर पेयजल, बिजली, चिकित्सा सहित सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए वाहनों के पार्किंग की सुविधा भी की गई है। जिससे मतगणना स्थल के आसपास गैर जरूरी भीड़ से बचा जा सके। इसके अलावे मतगणना की ताजा जानकारी के लिए एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं जिसके माध्यम से प्रत्येक एक घंटे पर चुनावी रुझान को प्रदर्शित किया जाएगा।
