रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 जुलाई 2021 : सासाराम रोहतास : संयुक्त कृषि भवन सासाराम मे इफको द्रारा नैनो यूरिया विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी एस एन तिवारी ने किया कार्यक्रम मे रोहतास जिले के पैक्स अध्यक्ष , इफको बजार अधिकारी ,बिस्कोमान के सेल्स आफिसर , फार्मस क्लब , आई एफ डिसी,के अधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम मे जिला कृषि अधिकारी ने निर्धारित मुल्य पर उर्वरक बिक्री करने का आदेश दिया कार्यक्रम मे इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री सोमेशवर सिह ने इफको द्रारा नैना यूरिया के प्रयोग के विधि के बारे मे जानकारी दी उन्होने कहा की एक बोतल 500 ml का नैनो यूरिया एक बोरी परम्परागत यूरिया के बराबर काम करता है।उन्होने कहा की दो ml नैनो यूरिया प्रति लिटर की दर से धान मे दो बार छिड़काव करें ।
कार्यक्रम का संचालन इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डा रमेश कुमार ने किया । कार्यक्रम मे मुख्य रुप से इफको कैमुर के प्रबंधक नवनीत कुमार सिह, अभिषेक मिश्रा , इफको बजार कोचस के उमेश सिह, शशिकान्त सिह , अभिषेक पाठक करगहर , राकेश पाडेय , पैक्स अध्यक्ष मे संजय सिह , सुनिल दुबे कोचस पैक्स , अनिल सिह नौवा पैक्स , उपेन्द्र सिह चितांव पैक्स , कोचस फार्मश क्लब के अशोक कुमार, जगदीश तिवारी बलथरी पैक्स मुन्ना सिह लडुई बिस्कोमान के प्रभारी अलोक कुमार ,मनीष कुमार , चंदन कुमार सिह, रिमझिम कुमार ,समेत कई पैक्स अध्यक्ष मौजुद थे।
