कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़े केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री सहित कई जिलास्तरीय अधिकारी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : केन्द्र सरकार ने आठ बीमारियों से बचाव के लिए इन्द्रधनुष के तीसरे चरण का शुभारंभ किया. जिलास्तर पर कार्यक्रम को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव आदि ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी हॉल में वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री आश्विनी कुमार चौबे, जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार सहित कई जिलास्तरीय अधिकारी शामिल हुए. इस संबंध में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने इस प्रमुख योजना का उद्देश्य दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को 8 रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण करना है. जिसको ले मिशन इन्द्रधनुष के तीसरे फेज की शुरूआत की गयी| वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राधा मोहन पांडे मौजूद थे |

