रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 मार्च 2021 : डालमियानगर : इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के चकनवा बालू घाट सोमवार को इंद्रपुरी पुलिस ने बिना चालान के अवैध तरीके से बालू लोड तीन ट्रैक्टर तथा तीन चालकों को गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष सरफराज अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक जितेंद्र कुमार ग्राम बंसी बीघा थाना तिलौथू ,मनीष कुमार ग्राम जीयादिपुर थाना ओबरा जिला औरंगाबाद, इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के चकनवा निवासी छोटन कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया वहीं दूसरी तरफ ओवरलोडेड ट्रक, एक हाइबा को जप्त किया गया है जुर्माना के लिए सासाराम खनन विभाग को भेज दिया गया


