बिक्रमगंज अनुमंडल के 12 परीक्षा केंद्रों पर दस हजार तेरह परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

सभी परीक्षा केंद्रों पर दो मजिस्ट्रेट , एक दारोगा सहित लगभग तीन सशस्त्र बल की रहेगी प्रतिनियुक्ति

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में इंटरमीडिएट सत्र 2021 वार्षिक परीक्षा को लेकर सोमवार एक फरवरी से 12 केंद्रों पर परीक्षा संचालित होगी । जिसको लेकर अनुमंडल क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों में अंजबीत सिंह महाविद्यालय में 964 , इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज 1056 ,सीनियर सेकेंडरी स्कूल 1324 ,डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज 1065, पटेल महाविद्यालय 789 ,उच्च विद्यालय तेंदुनी 516 , डीएवी स्कूल सेमरा 1125 ,द डीपीएस स्कूल धावां 839 , विन्यदा अकेडमी 757, प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल 411, वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय 663 सहित डीएवी स्कूल तेंदुनी चौक 504 छात्राएं सभी 12 केंद्रों पर मिलाकर दस हजार तेरह परीक्षार्थी शामिल होंगे । वहीं दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षकों ने बताया कि कोविड – 19 सुरक्षा , नकल पर नकेल , बैठने की विधि व्यवस्था , पेयजल, शौचालय , प्राथमिक उपचार सहित सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरें की पूर्ण तैयारियां हो चुकी है । साथ ही साथ प्रशाशनिक व्यवस्था तहत अनुमंडलाधिकारी विजयंत के नेतृत्व में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेट , एक दारोगा सहित तीन सशस्त्र बल तैनात किए गए है । जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था , नकल पर नकेल कसने की निगरानी को लेकर उड़नदस्ता की भी प्रतिनियुक्ति की गई है । वहीं परीक्षा की निर्धारित समय प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न और द्वितीय पाली 01:45 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न तक निर्धारित होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network