परीक्षा के सफल संचालन हेतु डीएम की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जनवरी 2022 : सासाराम। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के सफल संचालन हेतु शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पज हॉल में संबंधित केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन गश्ती करने तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने हेतु ब्रीफिंग किया तथा बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक चलेगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 1:45 अपराह्न से 5 बजे अपराहन तक निर्धारित है। इसके लिए जिले भर में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमे 33 केंद्र सासाराम अनुमंडल में, 15 केंद्र डेहरी तथा 12 केंद्र बिक्रमगंज अनुमण्डल में स्थित हैं। उक्त परीक्षा में जिले से 53,155 परीक्षार्थी भाग लेंगे जिनमे 26,562 महिला एवं 26,593 पुरूष परीक्षार्थी शामिल हैं। बैठक के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए पीने का पानी, लाइटिंग, बेंच- डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग सुनिश्चित कर सभी महिला परीक्षा केंद्रों पर एक महिला डॉक्टर् की भी व्यवस्था की जाएगी तथा ठंड को देखते हुए छात्रहित में परीक्षार्थियों को जूता , मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक को छोड़कर मोबाईल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा अवधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से हर पल मॉनिटरिंग होगी। साथ हीं जिला नियंत्रण कक्ष में प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं के साथ चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मी सहित एंबुलेंस एवं अग्निशामक वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अंत में संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करते हुए अपने कर्तव्य एवं दायित्व का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
