रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) । अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज कस्तर महादेव , धनगाई शिव मंदिर, आरा रोड शिव मंदिर , धारूपुर शिव मंदिर एवं काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय गोडारी के बुढ़वा महादेव मंदिर ,देव मार्कण्डेय के शिव परिसर सहित अन्य प्रखंडों के शिवालयों में पहले सोमवार के दिन अहले सुबह से ही कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं का मिलाजुला असर देखने को मिला । इस बार भी आस्था पर कोरोना भारी पड़ते हुए दिखाई दिया । सभी शिवालयों पर सुबह से ही शिव भक्तों का मिलाजुला असर देखने को मिला । बताते चले कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कस्तर महादेव के शिवालय में कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत सभी श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किए । सभी श्रद्धालुओं के द्वारा शिवलिंग पर कनेर का पुष्प , धतूरा , बेल्वपत्र , भांग सहित अन्य पूजन सामग्रियों को चढ़ा कर पूजा अर्चना की गई । सभी श्रद्धालु कोविड -19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दिए ।
