रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अगस्त 2021 : सासाराम। लोक जनशक्ति पार्टी की जिला इकाई ने आगामी 28 अगस्त को होने वाले आशिर्वाद यात्रा को लेकर मंगलवार को जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष बिनोद सिह की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक की। बैठक के दौरान लोजपा के राष्टीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के आगमन को लेकर सभी तैयारियों पर विस्तार से समीक्षा की गई तथा जन समर्थन पर पूरा जोर दिया गया। इस संदर्भ में लोजपा जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि रोहतास के एतिहासिक धरती पर राष्टीय अध्यक्ष का आशिर्वाद यात्रा शानदार होगा। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान प्रदेश प्रवक्ता असरफ अंसारी, करगहर विधानसभा पूर्व प्रत्यासी राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिह, चेनारी विधानसभा पूर्व प्रत्यासी चन्द्र शेखर पासवान, प्रदेश महासचिव अब्दुल सत्तार, जगनरायण साह, युवा अध्यक्ष प्रेमतोश कुमार सिह उर्फ बंटी, प्रेमचंद पासवान, वकील पासवान, डिप्टी पासवान, राम जी पासवान आदि उपस्थित रहे।
