रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली (रोहतास)। प्रखंड कार्यालय के भिन्न – भिन्न काउंटरों पर अपने-अपने आवेदन जमा करने के लिए लाभूको की लंबी कतार देखी जा रही है । एक तरफ राशन कार्ड बनाने के लिए तो दूसरी तरफ कहीं वृद्धा अवस्था पेंशन के लिए तो कहीं पर जीवन प्रमाणीकरण के लिए भीड़ तो कहीं आधार नंबर बनाने व सुधारने के लिए लोगो की भीड़ देखी जा सकती है । कोविड 19 का बिना परवाह किए लोग काउंटर पर भीड के रूप में देखे जा रहे हैं । गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने औचक निरीक्षण में प्रखंड के सभी काउंटरों पर कार्यरत कर्मियों व लाभुकों को सख्त निर्देश दिया था कि हर व्यक्ति को मास्क पहनकर ही कार्यालय पर कार्य के लिए आना जाना है । अन्यथा उनको मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया जाएगा । लेकिन उक्त निर्देश को ताक पर रखकर लोग अपना आवेदन जमा करने के लिए भीड़ लगाएं देखे जा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network