रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 जुलाई 2021 : नोखा। प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास सहायको के साथ बीडीओ रामजी पासवान ने बैठक की। जिसमें अधूरे आवास को पूर्ण करने तथा नये आवास चयन को लेकर बीडीओ रामजी पासवान ने शख्त हिदायत दी और कहा कि प्रखंड में लक्ष्य के अनुसार कार्य को शीघ्र पूर्ण करना हैं। नहीं तो आवास सहायक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में जयप्रकाश, हरिओम पाण्डेय, चितरंजन ,संजय, अमरजीत, पंकज ,हरीश, सहित सभी आवास सहायक मौजूद थे।
