रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2021 : नोखा। प्रखंड परिसर में प्रधानमंत्री आवास सहायकों के साथ बीडीओ रामजी पासवान ने बैठक की। जिसमें वर्ष 2021-2022 के आवास योजना लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी आवास सहायकों को दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें बीडीओ रामजी पासवान ने सभी आवास सहायकों को कहा कि आवास चयन में किसी प्रकार की गड़बड़ी सहन नहीं कि जायेगी। इस योजना का लाभ सही लोगों को हर हाल में मिलना चाहिए। नहीं तो शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में सभी आवास सहायक मौजूद थे।
