रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। रोहतास जिले अंतर्गत न्यू एरिया बाबू गंज मोड़ के समीप तिलौथू में आर्ष हेल्थ इंडिया फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। वहां उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उपयोगी परमार्श और आवश्यक दवाएं दी। लोगों की शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य रोगो की जांच भी की गई।इस शिविर का शुभारंभ आर्ष हेल्थ इंडिया फाउंडेशन के निर्देशक डॉ आलोक तिवारी और देव हेल्थकेयर के धर्मदेव प्रसाद ने कि। वहीं डॉक्टर आलोक तिवारी ने लोगों को मुफ्त परामर्श देने के साथ ही दवाएं भी वितरित की।साथ ही लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में भी जानकारी दी। डॉ आलोक तिवारी ने बताया कि आर्ष हेल्थ इंडिया फाउंडेशन द्वारा आर्ष मल्टीस्पेलिटी नर्सिंग होम सासाराम के सहयोग से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नियमित तौर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रहे हैं जिसका हजारों लोगों को फायदा मिल रहा है।सभी मरीजों को इलाज करने से पहले हाॅस्पिटल के तरफ से सेनेटाइज कर मास्क भी वितरण किया जा रहा है। वहां डॉक्टर ललिता जी, डॉक्टर ज्योती गुप्ता, धर्मदेव,रवी,शसी रंजन,जुली गुप्ता, बिनोद मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


