बिक्रमगंज (रोहतास)। भाकपा माले नेता बशिष्ठ सिंह की हत्या मामलें में फरार चार आरोपियों के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती को लेकर कोर्ट से निर्गत इस्तेहार को चिपकाया । इस संबंध में काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि विगत माह 15 नवंबर को चांदी निवासी माले नेता बशिष्ठ सिंह की गोली मार हत्या कर दी गयी थी। जिस मामले में उसी गांव के चार नामजद आरोपी अमीत पासवान, सतेन्द्र पासवान, ददन पासवान सहित जवाहीर पासवान की गिरफ्तारी आदेश के बाद भी सभी फरार है । जिसको लेकर कोर्ट से निर्गत कुर्की जब्ती इस्तेहार सभी चारों आरोपियों के घर पर चिपका आदेश जारी कर दी गई है ।
