रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जून 2021 : पटना । पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा है कि आरक्षण मुद्दे पर जीते जी रघुवंश बाबू का अपमान करने वाले आज उन्हें दे रहे दिखावटी श्रद्धांजलि । श्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी जेपी- लोहिया के आदर्शों को भुलाकर बेनामी सम्पत्ति बनाने वालों और बाहुबलियों के आगे इतना गिर गई कि उसने अपने सच्चे समाजवादी नेता रधुवंश प्रसाद सिंह के जीवन काल में उनका घोर अपमान किया। जिन लोगों ने उन्हें बीमारी के दौरान मानसिक पीडा दी और एम्स के मरीज बिस्तर से पार्टी से इस्तीफा भेजने को मजबूर किया,वे आज उनकी जयंती पर दिखावटी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कार्यकाल में जब सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने का फैसला किया, तब रघुवंश प्रसाद सिंह चाहते थे कि उनकी पार्टी गरीबों के मुद्दे पर सरकार का समर्थन करे।
इसके विपरीत सामाजिक न्याय का मसीहा बनने वाले लालू प्रसाद ने अपने पुराने साथी रघुवंश बाबू की बात न मान कर उन्का घोर अपमान किया। भाजपा नेता श्री मोदी ने कहा कि राजद के राजकुमारों ने एक बाहुबली को पार्टी में शामिल करा कर स्वाभिमानी रघुवंश बाबू की जिजीविषा को ही मार दिया। पिछले संसदीय चुनाव में राजद का सूपडा साफ कर जनता ने पार्टी को उसके पाप की सजा दी। राजद को रघुवंश बाबू की जयंती पर ट्वीट नहीं, प्रायश्चित करना चाहिए था।
