रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : जिले में आयुष्मान भारत योजना अपने निर्धारित लक्ष्य से कोसों दूर है, जिसके कारण इस योजना के कार्ड बनाने को लेकर अभी भी लोग दर दर भटक रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जिले के सभी पीएचसी व पंचायत स्तर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने की शिविर लगायी. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने दी. आयुष्मान भारत योजना के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्यों में तेजी लायी जा रही है. इसके लिए जिलेभर में शिविर का आयोजन किया गया है. ताकि अधिक से अधिक इस योजना के लाभ से लाभावित किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह शिविर आगामी 3 मार्च तक रहेगा. इसके लिए विभाग के कई टीम बनायी गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में करीब 13 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें अब तक तीन लाख 12 हजार लोगों को गोल्डेन कार्ड बन चुका है. शेष के लिए आयोजित की शिविर में बनायी जा रही है. जिले के लोग अपने अपने संबंधित प्रखंड व पंचायत स्तर पर शिविर में पहुंच इस योजना के तहत जारी होने वाली गोल्डेन कार्ड बनवा सकते है|

