रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए नोखा प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शनिवार को सभी बीडीओ की एक बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर बीडीओ रामजी पासवान ने कहा कि नोखा प्रखंड के सभी पंचायतों में 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत सभी पंचायतों में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बीपीएल लाभार्थियों को बनाया जाएगा गोल्डन कार्ड बनने से एक परिवार के लोग पाँच लाख तक के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है बीडीओ रामजी पासवान ने उपस्थित लोगों को उक्त योजना को सफल बनाने के लिए सभी पंचायत सचिव एवं विकास मित्र सहित जनप्रतिनिधियों की बैठक कर लोगों को जागरूक करें ताकि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकें इस अवसर पर प्रखंड मुखिया प्रतिनिधि दयानन्द सिंह, रमेश चौहान, वीरेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, चितरंजन तिवारी,सहित कई लोग मौजूद थे।
