रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जून 2021 : सासाराम : आयुक्त पटना प्रमंडल पटना की अध्यक्षता में दिनांक 25 जून 2021 को प्रमंडलीय मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य मुख्य बिंदु पर समीक्षा की गई जिसमें
- शराबबंदी अभियान से संबंधित है जिसमे शराब बंदी अभियान के तहत जब्त वाहनों की नीलामी एवं जब्त मकानों का अधिहरण की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया गया।
- जिले के सभी थाना, अपार्टमेंट, शॉपिंग मॉल में CCTV camera को अधिस्थापन के संबंध में समीक्षा की गई
- Sc st atrocities act के विभिन्न धाराओं द्वारा एससी एसटी लाभुको को राशि उपलब्ध करने हेतु निर्देशित
- सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न मापदंडों यथा हेलमेट कवरेज, ओवरलोडिंग पर रोक इत्यादि संबधी समीक्षा
- जिले में टीकाकरण प्रतिशत्तता को बढ़ाने हेतु निर्देश
- विद्यालयों के निरीक्षण, छात्रवृति, तथा पोशाक संबंधी बातों पे दिशा निर्देश दिए गए।
