बाइक पर सवार पांच लूटेरों ने पीस्टल सटाकर घटना को दिया अंजाम
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 मार्च 2022 : दावथ /रोहतास/ : एन एच 30 पर बंजारा होटल के समीप रविवार की शाम आभुषण व्यवसायी से अपराधियोंं ने पीस्टल के बल पर नगद 36 हजार व 1 लाख 17 हजार से अधिक मुुल्य का आभुषण लूट कर भाग निकले।इसकी शिकायत दावथ निवासी आभुषण व्यवसायी संजय कुमार ने थाना में लिखित रुप से दिया है।आवेदन में संंजय कुमार ने बताया है कि प्रतिदिन की तरह खनिता स्थित अपने आभुषण दुुुकान से शाम को दुकान बंद कर बाइक से अपने घर दावथ आ रहा था। तभी एनएच 30 पर बंजारा होटल के समीप,दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों नेे ओवरटेेेक कर घेेर कर पीस्टल सटा बाइक से चाभी निकाल लिये।इसके बाद पाकेट से मोबाइल व 36 हजार रुपये निकाल लिए.तथा बाइक की डिक्की से सोने का गहना रखा बैग ले लिए,जिसमे करीब 25 ग्राम सोने का गहना जिसका किमत एक लाख सतरह हजार पांंच सौ रुपये है, लेकर बाइक छोड़कर दिनारा की तरफ भाग निकले।पांंचो व्यक्ति अपना चेहरा गमछा से बांधेे हुए थे।थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुुुुमार ने कहा कि आवेदन मिला है,जांंच की जा रही है।
