
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2023 : जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई, जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी , सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, रोहतास जिला, सभी डीएसडी संवेदक एवं जन वितरण प्रणाली दुकान संघ के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया गया। बैठक में उक्त बैठक में खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, नए राशन कार्डो का निर्गमन, राशन कार्ड लाभार्थियों के आधार सीडिंग आदि विषयों पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न निर्देश दिए गए :-
सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निरीक्षण करते हुए शत प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण संबंधी कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगामी बैठक में राशन कार्ड रद्दीकरण से संबंध में मृत व्यक्तियों, पलायन, विवाहित राशन कार्ड लाभार्थियों की प्रखंडवार प्रतिवेदन के साथ भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड बिक्रमगंज के अंतर्गत विक्रेता जन वितरण प्रणाली दुकान के विक्रेता शंभू पासवान संबध स्व० हरिहर सिंह के दुकान पर अनियमितता पाई गई है इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विक्रेता की अनुज्ञप्ति रद्द करने की दिशा में अविलंब कार्रवाई करेंगे। साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बिक्रमगंज से कारण पृच्छा की गई। राजपुर प्रखंड के गोदाम में खाद्यान्न डिस्पैच के संबंध में प्राप्त अनियमितता के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम,रोहतास को निर्देश दिया गया कि प्रखंड राजपुर के सहायक गोदाम प्रबंधक को अगले आदेश तक राजपुर के प्रभार से हटाना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही संबंधित डीएसडी संवेदक को काली सूची में डालने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खाद्यान के परिवहन वाले वाहनों में GPS बंद होने की शिकायत प्राप्त हो रही है, इस संबंध में जिला प्रबंधक को निर्देश दिया गया की जीपीएस को अनवरत रूप से चालू रखना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने लॉगइन में से लंबित आवेदनों का निष्पादन इसीलिए कराना सुनिश्चित करें।

इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की राशन कार्ड निर्गमन हेतु योग्य लाभार्थियों की जांच हेतु विकास मित्र, पंचायत सचिव आदि के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
