रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अक्टूबर 2021 : सासाराम : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में होने वाले दोनों प्रखंड सासाराम व तिलौथू में विधि व्यवस्था बनाए रखने सहित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट रहेगा. इसको लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के जनता दरबार हॉल में है. जिसका दूरभाष नं0 06184-221042 एवं 221030 है. अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष प्रखंड कार्यालय में स्थापित किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निषाम दस्ता, बज्र वाहन/अश्रु गैस दस्ता की व्यवस्था की गयी है.
