रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 नवम्बर 2021 : सासाराम। शहर के शोभागंज मोहल्ले में शनिवार की मध्यरात्रि में अपराधियों ने सुनील कुमार नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय मृतक सुनील कुमार तकिया वार्ड नंबर एक निवासी स्वर्गीय सोला सोनकर का पुत्र बताया जाता है। जिसका पहले से हीं आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो सुनील कुमार पर पहले भी एक बार जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। इस संदर्भ में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार रावत ने बताया कि मृतक सुनील कुमार पहले से ही अपराधिक घटनाओं का आरोपी रहा है। इसलिए अपराधियों ने संभवत आपसी विवाद में ही सुनील कुमार की हत्या की है। उन्होंने बताया कि नगर थाने की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
