रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज( रोहतास )। काराकाट : थाना क्षेत्र के चांदी टोला गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ । मारपीट में एक पक्ष के शिव कुमार सिंह के ज्यादा जख्मी होने से स्थिति नाज़ुक बनी हुई है । जिनका इलाज नासरीगंज रेफरल अस्पताल चल रहा है । शिव कुमार सिंह ने गांव के ही वंशीधर सिंह , रौशन कुमार सहित ग्यारह लोगों को मारपीट का आरोपी बनाया है । वहीं दूसरे पक्ष के वंशीधर सिंह ने भगवान सिंह, शिव कुमार यादव तथा विनय सिंह को मारपीट का आरोपी बनाया है । प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है । इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस अनुसंधान कर रही है ।
