रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2021 : पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष फैज़ सिद्दीकी ने कोविड को लेकर बने मानदंडों की अवहेलना मामले में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर अपना एक ट्वीट सहित बयान ज़ारी कर कहा की घोर आपदा के इस दौर में जन सेवा की भावना से मैदान में उतरे किसी भी जनप्रतिनिधि चाहे वो किसी भी दल या संगठन का हो न्यायोचित नहीं है.
सिद्दीकी के अनुसार हाल के दिनों में ऐसे कई मामले प्रकाश में आये जिसमे अस्पताल द्वारा कोरोना पीड़ित परिजनों को आर्थिक और मानसिक शोषण होने से पप्पू यादव या कई अन्य जनप्रतिनिधि ने बचाया . इस बुरे दौर में जब लोग कोरोना की चपेट में आकर इस गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रहे है ऐसे में लोगों की अपेक्षाएँ किसी भी जन प्रतिनिधि से बढ़ जाती हैं . विपरीत परिस्तिथि में भगवान् के अलावा लोगों का एकमात्र सहारा जनप्रतिनिधि ही होता है. अस्पताल में बेड की आवश्यकता से लेकर ऑक्सीजन उपलब्धता सहित मनमाने तरीके से निजी अस्पतालों द्वारा वसूली जा रही राशि को कम कराने के लिए भी आम जनता जनप्रतिनिधिओं से ही आस लगाय रहती है . ऐसे में पप्पू यादव की या किसी जनप्रतिनिधि की गिरफ्तारी मानवता से परे है और इसका सन्देश समाज में अच्छा नहीं जाएगा.
सिद्दीकी ने कहा की कोरोना जैसी गंभीर महामारी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है .सरकार इस मामले पर बेहद गंभीर है. इस महामारी की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है .समय समय पर दिशा निर्देश भी ज़ारी किया जा रहा है . मरीज़ों को बेहतर इलाज की सुविधा देने का मामला हो , या सार्वजनिक किचेन या फिर ग्रामीण रोज़गार मुहैया कराने हेतु मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार स्वयं इसकी लगातार समीक्षा कर रहे हैं .


