बिक्रमगंज : काराकाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने सभी नागरिको से अपील किया है की वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में जागरूकता के साथ -साथ दहशत से बचना – बचाना बहुत जरूरी है। दहशत से किसी की जान न जाए, इसके लिए सकारात्मक बातों की चर्चा बहुत जरूरी है। जो लोग कोरोना से लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं, उनसे बात कर उनके अनुभव साझा करें, इससे उन लोगों को सहारा मिलेगा, जो कोरोना से अभी लड़ रहे हैं। समाज में जो भी लोग सामाजिक या व्यक्तिगत रूप से कोरोना से संघर्ष में यदि अन्य लोगों की किसी भी रूप में मदद कर रहे हैं तो उनका मनोबल और अधिक बढ़ाने का कार्य करें। सिर्फ नकारात्मकता फैलाने वालों से स्वयं सावधान रहें और अन्य लोगों को भी सावधान करें।
इस आपदा के समय दवाओं, खाद्य सामग्री या किसी भी रूप में जमाखोरी, मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों का पर्दाफाश करने में मदद करें और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने के साथ ही सामाजिक रूप से भी बहिष्कार करें।


