रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। नए साल में विगत 14 जनवरी से मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ शुरू हुआ। जहां कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जाना संभव नहीं हो सका। इसी वजह से अखिल विश्व गायत्री परिवार ने कोरोना महामारी को देखते हुए महाकुंभ के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान का नाम है “आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार”। हरिद्वार से चलकर उपजोन कार्यालय गायत्री शक्तिपीठ, सासाराम जिला में “आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार कलश” का स्वागत समस्त कार्यकर्ताओं महिला मंडलों के द्वारा कलश का स्वागत किया गया। गायत्री शक्तिपीठ सासाराम के मीडिया प्रभारी डाक्टर श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि उपजोन के कुल 17 शक्तिपीठ के द्वारा प्रत्येक केन्द्र को 11 गाँवों के 24 चयनित घरों में कुल 4488 बोतल में गंगाजल का वितरण किया जाएगा।साथ ही 4488 गायत्री माता का चित्र,कुंभ पत्रक और विशेष पूजन साहित्य भी दिया जाएगा। टोली नायक श्री त्रिभुवन ने बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना श्रेष्ठ व्यक्ति, सभ्य समाज,और उत्कृष्ट राष्ट्र के निर्माण के उद्देश्य से जन जागरण केंद्र के रूप में किया।देवात्मा हिमालय की प्रेरणा प्रकाश के रूप में 11 गांव के 24 चयनित घर में देव स्थापना और कुंभजल की स्थापना से आत्माओं के अवतरण और सकारात्मक वातावरण बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। ‘आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मांगलवार को किया गया। इस दौरान ललीत शर्मा एवं उमेश सिंह ने भव्य संगीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में शांतिकुंज से आए ‘गंगाजल किट वितरण’ कर सभी कार्यकर्ताओं को विदाई दी गई।


