रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय आधुनिक पशुपालन एवं डेयरी प्रबंधन विषय पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर डॉ रतन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें एजोला एवं हरित चारा के प्रबंधन के विषय में जानकारी दी । मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल कंपनी पशु प्रभाग के मार्केटिंग मैनेजर मोहन कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को मवेशियों में होने वाले प्रमुख रोगों एवं उनके निदान के बारे में विस्तार से बताया । हरेंद्र प्रसाद शर्मा , कंप्यूटर प्रोग्रामर ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच पशुओं में गर्भाधान संबंधी समस्याओं एवं उनके निदान संबंधी वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया । प्रशिक्षण के दौरान सुरेश कुमार स्टेनोग्राफर एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित रहे । जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।जिसमें बेबी कुमारी, रजनीकांत तिवारी , शीला देवी , अंतर्वास देवी ,धर्मेंद्र राय , कन्हैया सिंह , अर्जुन पासवान , नारद मुनि सिंह , सोनी देवी , सुदेश कुमार , संतोष कुमार सहित 40 किसान उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network