आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 जुलाई 2022 : नोखा। थाना क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस ने अभियान चला कर नशे की हालत में आधे दर्जन पियक्कड़ों सहित दो लोगों को पंद्रह लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशुनपुरा गाँव से तुलसी मुसहर, उपेन्द्र मुसहर, शेखपुरवा से रविंद्र चौधरी, मुजराध से रंगजी पासवान, सिसिरित टोला से रामभरत यादव, शम्भू चौधरी, को गिरफ्तार किया गया। जबकि नोखा से संतोष पासवान को पांच लीटर शराब के साथ तथा कृष्णा चौधरी शिवपुर को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को मेडिकल जांच करने के बाद जेल भेज दिया गया।
