रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । राशन कार्ड या बैंक खाता खोलने सहित कई कामों में आधार कार्ड को अनिवार्य बनाया गया है । आधार कार्ड केवल सरकारी संस्थान नगर पंचायत , पोस्टऑफिस , प्रखंड मुख्यालय पर बनता है । इसे बनवाने के लिए लोग इन तीनो जगह पर चक्कर काट रहे हैं। सरकारी एजेंसी द्वारा ही आधार कार्ड बनाया जाता है। लेकिनआधार कार्ड बनाने वाले कर्मियों की मनमानी के कारण लोग काफी परेशान हैं। कभी डॉक्यूमेंट में कमी की बात कही जाती है। तो किसी को कुछ कह कर परेशान किया जाता है । इन आधार सेंटर में कर्मीयो की मर्जी से बनती है नोखा प्रखंड मुख्यालय पर लगभग तीन माह बाद आधार कार्ड सेंटर खोला गया और शुक्रवार को आ करके खोलने के बाद लोग खड़े रहे और कर्मी बंद करके चलते बने। कई लोगों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की । लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ वहीं ऑफिस में पोस्ट ऑफिस कर्मियों द्वारा सुबह में 7:00 बजे ही बुलाई जाती है। और उनसे 100 से दो सौ रुपये की वसूली जाती है। और ऊपर से डॉक्युमेंट में कमी बता कर डिमांड की जाती है ग्रामीण क्षेत्रों से सुबह डाक घर मे 7 बजे आकर के गेट पर खड़े हो जाते हैं ।आधार कार्ड बनवाने वाले लोग परेशान देखते हैं ।आधार कार्ड बनाने के काउंटर 11:00 बजे खुलता है। तब तक लोग भूखे प्यासे , बच्चे , महिला वृद्ध , पोस्ट ऑफिस गेट पर खड़े रहते है ।थक कर बैठे मिलते हैं। शनिवार सुबह में पोस्ट ऑफिस गेट पर भीड़ लगने के बाद पूछने पर बताया गया कि डाक कर्मियों द्वारा सुबह 7 बजे ही बुलाया गया था। और बनवाने के लिए 200 रु ली जाती है ।इस संबंध में जब डीडीसी सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इसकी जांच करा कर इन आधार कार्ड बनाने वालो पर करवाई की जाएगी ।


