रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 सितम्बर 2021 : दिनारा/रोहतास : स्थानीय थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि अनुमंडलाधिकारी बिक्रमगंज प्रियंका रानी के निर्देश पर प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार दास द्वारा जमरोढ़ पंचायत अंतर्गत जमरोढ़ एवं रेहीं गांवों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बगैर किसी अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगा हुआ पाया गया।इसको देखते ही अनुमंडलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का प्रखंड बिकास पदाधिकारी को निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार दास के बयान पर वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुखिया प्रत्याशी प्रभात कृष्ण रंजन,कमला देवी, सत्येंद्र सिंह, सुष्मिता कुमारी, धूमावती देवी, उषा देवी, प्रदीप कुमार गुप्ता सहित 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वैनर पोस्टर को जप्त कर लिया गया है। इस तरह के करवाई से प्रखंड के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए पोस्टर वैनर से भावी प्रत्याशियों में हड़कंप मचा हुआ है। बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर वगैर अनुमति के वैनर पोस्टर लगाए जाने पर पकड़े जाने वाले प्रत्याशियों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
