रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 जून 2021 : नोखा। नोखा प्रखंड क्षेत्र में न आँधी, न पानी, न तूफान लेकिन रविवार को बिना आंधी पानी के ही सुबह से लेकर शाम तक नगर के आधे इलाके में बिजली गुल हो गई। दोपहर तक बिजली नहीं आने के बाद लॉकडाउन के कारण घरों में रह रहे लोग बिजली के लिए छानबीन करने लगे। लोगों का कहना था कि इतने घंटे कभी भी बिजली नहीं कटती थी।ना आंधी आई, ना पानी आया फिर भी इतने देर तक बिजली कैसे गायब रह सकती है। एक तरफ पानी बरसने के बाद उमस बरकरार है। वहीं दूसरी तरफ बिजली लगातार कई घंटे तक नहीं आ रही है । इससे घर में रहना मुश्किल हो गया है। नगर के पूरे इलाके में बिजली शाम तक गायब रही। जबकि लोग बिजली विभाग को भी फोन लगाने लगे लेकिन वहां से भी कोई सूचना नहीं मिल पा रही थी। बिजली विभाग के कर्मी ने बताया कि तार पर पेड़ गिर गया है पेड़ को काटा जा रहा है हटते ही सुचारू रूप से बिजली चालू हो जाएगा।
