रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2021 : नोखा। स्थानीय थाना के समीप बुद्धन चौधरी समारक उच्च विद्यालय में आरओ प्लांट का उद्घाटन काराकाट लोकसभा सांसद महाबली सिंह सात अगस्त को करेंगे। अपने निधि मद से सांसद ने 40 टेबुल, एक आरओ प्लांट देने की घोषणा की थी। विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि सांसद मद द्वारा बुद्धन चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय को आरओ प्लांट तथा 40 टेबुल प्राप्त हुए हैं। जिसका उद्घाटन आज सात अगस्त को किया करेंगे।
