होली को ले बाजरों में लगी भींड़

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 मार्च 2021 : सासाराम : होली का त्योहार जिले में 29 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं होलिका दहन 28 मार्च को होगा. प्रेम, सद्भाव व एकता के विविध रंगों में रंगे इस त्योहार के करीब आते ही हर शख्स का मन पुलकित हो उठे है. मौज-मस्ती, जवानी, रवानी, रंगीली मस्ती व तैयारी का हफ्ते भर पहले से छाया सुरूर उमंगों तक पहुंच चुका है. बच्चों में इस त्योहार के प्रति उत्सुकता कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है. होली के रंग में सराबोर होने के लिए लोग पूरे उत्साह के साथ खरीदारी में जुटे हुए हैं. खासकर रंग व पिचकारी की दुकानों पर तो शनिवार को गजब की भीड़ रही. अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाजार में खड़ा होने की जगह नहीं थी. बाजार में दस रुपये से लेकर चार सौ तक की ये पिचकारियां बिक रही हैं. इनमें गन वाली पिचकारी बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है. छोटी-बड़ी बंदूकों के आकार की बनाई गई पिचकारियां बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार होलिका दहन का मुहूर्त 28 मार्च को शाम 6 बजकर 37 मिनट से रात्रि 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. यानि 02 घंटे 20 मिनट तब होलिका दहन का मुहूर्त बना हुआ है. इसी मुहूर्त में होलिका दहन करना अत्यंत शुभ है. इस वर्ष होलिका दहन के समय भद्रा नहीं रहेगी.

होलिका के पास जाएं तो बरतें विशेष सावधानी

होलिका दहन के दौरान विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए. बड़े-बुजुर्गो का कहना है कि बच्चों को इससे दूर रखें. सिंथेटिक कपड़े पहन कर आग के पास नहीं जाना चाहिए. इनमें आग तत्काल पकड़ लेती है. कहीं-कहीं विद्युत तारों के नीचे ही लोग होलिका जलाने लगते हैं. ऐसे में कभी-कभी तार गर्म होकर टूट जाते हैं. जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. कतिपय लोग अज्ञानतावश होलिका दहन में प्लास्टिक व रबर वगैरह भी डाल देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network