रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । प्रखंड के नोनहर काली मंदिर के प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर आजाद कला मंदिर के कलाकारों ने एक सामाजिक नाटक “कर्तव्य” का मंचन किया । जिसका उद्घाटन केवल राज उर्फ मिक्की सिंह, महेंद्र पासवान, सीएम चौधरी, संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया । नाटक का निर्देशन रासबिहारी पासवान और ह्रदया पासवान व अध्यक्षता पिंटू पासवान और संचालन संजय पासवान ने किया । संजय पासवान द्वारा लिखे गये नाटक “कर्तव्य ” में कलाकारों ने ग्रामीण परिवेश की वस्तु स्थिति का बेहतर ढंग से चित्रण किया । नायक की भूमिका पप्पु उर्फ राकेश पासवान, नायिका की भूमिका विकास कुमार पासवान और खलनायक की भूमिका शशीकांत पासवान और सत्येंद्र पासवान ने निभाया। । मौके पर बसंत पासवान, कृष्ण कुमार पासवान, अभिमन्यू पासवान, मनीष कुमार पासवान, विष्णु कुमार पासवान, बब्ली पासवान, अमरनाथ पासवान, डब्लू कुमार पासवान, भोला पासवान के अभिनय की सभी ने सराहना की। मुकेश कुमार पासवान और अशोक पासवान ने आकर्षक ढंग से पात्रों का परिचय प्रस्तुत कर नाटक का शुभारंभ किया। कलाकार गांधी पासवान, दीपक पासवान, बादल पासवान, मंटू पासवान, सरवर कुमार पासवान, नाटक का केंद्र बिंदु बने रहे । अपनी कला से लोगों का भरपूर मनोरंजन किए ।

