रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अप्रैल 2021 : करगहर रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के बालापुर गांव के बधार में मंगलवार की दोपहर आग लगने से लगभग सौ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों एवं दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से उत्तर हार्वेस्टर से कटे गेहूं के डंठल में किसी ने आग लगा दी। पछुआ हवा आग को अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने में मुश्किल हो गया है। तक्षण इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल एवं अंचलाधिकारी सूरजेश्वर श्रीवास्तव द्वारा दमकल गाड़ी भेज कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पांजर, अरुहीं एवं बालापुर के किसान आग पर काबू पाने के लिए दौड़ते दिखाई दे रहे थे। जिन किसानों के गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई उनमें संतोष चौबे जगी भूषण तिवारी टिंकू चौबे कामेश्वर चौबे जितेंद्र चौबे उपेंद्र तिवारी अवध बिहारी तिवारी टुनटुन सिंह यादव जूठन सिंह मुन्ना सिंह संचिता मिश्रा रामप्रवेश मिश्रा ललन चौबे शिवजी चौबे राजहंस चौबे सहित कई शामिल है। अंचलाधिकारी सूरजेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभावित किसानों के खेतों की जांच की जा रही है। जांचोपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार उन्हें मुआवजा दी जाएगी।
मंगलवार को एक दिन में दस से भी अधिक जगहों पर अगलगी की घटनाएं हुई। जिसमे बभनी पहाड़ी, शिवसागर प्रखंड का बहुआरा,कोचस प्रखंड में लहेरी,करगहर प्रखंड में पांजर, धरहरा, केनुहार,सासाराम प्रखंड के मुसाहितपुर के किसानों के खेतों में खड़ी हजारों बीघे गेंहु की फसल जलकर राख हो गई।


