रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। थाना क्षेत्र के सोतवाँ पंचायत के डेरा गांव में शुक्रवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जिसमें कपड़ा, अनाज समेत नकद करीब एक लाख की संपत्ति जल गई। जबकि आग की चपेट में आ कर पाँच बकरियों की मौत हो गई। हो हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित रामाकांत पासवान अपने दोनों पैर से दिव्यांग हैं वे बकरी पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। हालांकि आग लगने से पहले उनका पूरा परिवार भोजन करने के बाद बगल के घर में सो गया था। तभी रात्रि करीब 12 बजे उनकी पलानीनुमा घर में आग की लपटें दिखाई दीं। कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देख घर में रखे 12 हजार नकद, कपड़ा, अनाज, दो चारपाई, बैंक का पासबुक, पेटी समेत करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गईं। इस दौरान पलानी में बंधी पाँच बकरियां भी झुलसकर मर गई। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा पड़ोसियों का घर भी इसकी चपेट में आ जाता। इस घटना के बाद इनका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। वह बकरी पालन कर परिवार का भरण पोषण करता है। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network